डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) ने नॉर्डियोन इंक (Nordion Inc) के साथ विवाद को निपटा दिया है।
कंपनी को हर्जाने के तौर पर नॉर्डियोन इंक से 22.5 मिलियन डॉलर के नकद भुगतान राशि की प्राप्ति हो गयी है। पहले कंपनी का नाम एमडीएस इंक (MDS Inc) था।
गौरतलब है कि 2009 में डॉ रेड्डीज के अनुबंध अनुसंधान संगठन के रूप में नॉर्डियॉन ने कंपनी के प्रयोगशाला सेवा समझौते का उल्लंघन किया था। यह मामला अमेरिकी जिला न्यायालय में काफी समय से लंबित था।
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है, इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। यह 0.90% की कमजोरी के साथ 1,751.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2013)