श्री रेणुका शुगर्स (Shree Renuka Sugars) के बोर्ड निदेशकों ने कंपनी की सब्सीडियरी के विलय को स्वीकृति दे दी है।
कंपनी की यूएई स्थित सब्सीडियरी रेणुका कमोडिटीज डीएमसीसी (Renuka Commodities DMCC) के विलय को मंजूरी दी गयी।
कंपनी के शेयरधारकों, स्टॉक एक्सचेंज, लेनदार आदि की स्वीकृति के बाद यह फैसला लिया गया है।
शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। यह 1.55% के नुकसान के साथ 22.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2013)