जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra) की सब्सीडियरी कंपनी ने वरोरा संयंत्र से बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है।
जीएमआर की सब्सीडियरी जीएमआर एमको एनर्जी (GMR Emco Energy) ने वरोरा संयंत्र की 300मेगावाट इकाई की कमिशनिंग शुरू कर दी है।
जीएमआर समूह ने वरोरा स्थित 2X300 मेगावाट कोयला आधारित बिजली परियोजना की स्थापना की है।
यह समूह की पहली कोयला आधारित बिजली उत्पादन परियोजना है।
शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। यह 0.25% की कमजोरी के साथ 19.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2013)