वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) ने अपना पहला ओटीसी (OTC) उत्पाद बाजार में उतारा है।
एजेनेस (EZENUS) एक यूनिक चिकित्सीय पोषण उत्पाद है जो कि पूरी तरह से सुरक्षित, शून्य कैलोरी से युक्त, नॉन अडैक्टिव हर्बल कैंडी है, जिसका इस्तेमाल अत्यधिक तनाव को कम करने के लिए किया जाता है।
तनाव-मुक्ति के लिए यह विश्व का पहला उत्पाद है, जिसे कैंडी के रूप में तैयार किया गया है, जो कि मधुमेह मरीजों के लिए भी फायदेमंद है।
एजेनेस जीवनशैली मे बदलाव किये बगैर शारीरिक, सामाजिक, भावनात्मक स्तर पर सुधार कर तीस दिनों के भीतर 60% से अधिक तनाव को कम करता है।
यह उत्पाद सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए उपयुक्त है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 253.90 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 1:49 बजे 2.02% की बढ़त के साथ यह 247.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2013)