कैर्न इंडिया (Cairn India) ने राजस्थान ब्लॉक से गैस की बिक्री शुरू कर दी है।
कैर्न इंडिया और ओएनजीसी (ONGC) के संयुक्त उपक्रम (JV) ने राजस्थान ब्लॉक के बारमेड़ बेसिन से गैस की व्यावसायिक बिक्री प्रारंभ कर दी है।
ओएनजीसी की इस गैस परियोजना में 30% की हिस्सेदारी है।
इस परियोजना के तहत प्रतिदिन 5 मिलियन एमएमएससीएफ गैस के उत्पादन की योजना है।
वर्तमान में इस ब्लॉक के राजेश्वरी दीप और मंगला एंड भाग्यम क्षेत्रों से प्रतिदिन 30 एमएमएससीएफ गैस का उत्पादन हो रहा है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 2:33 बजे 1.53% की बढ़त के साथ यह 281.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2013)