टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) को नॉर्वे पोस्ट (Norway Post) से एक ठेका मिला है।
इसके तहत कंपनी छह वर्षों तक सूचना एवं प्रौद्योगिकी द्वारा नॉर्वे पोस्ट के एप्लिकेशन का संचालन और प्रबंधन करेगी। विस्तृत स्तर पर नॉर्वे पोस्ट के 55 ऐप्लिकेशन को सेवाएँ प्रदान की जायेंगी।
आज बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। यह 0.26% की बढ़त के साथ 1,545 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2013)