आशियाना हाउसिंग (Ashiana Housing) : राजस्थान में की भूमि अधिग्रहित

आशियाना हाउसिंग (Ashiana Housing) ने राजस्थान के जिला जोधपुर में तहसील पाल में 8.56 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है।
यह भूमि खेतिहर थी, इसे राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग ने अब नॉन रेजिडेंशियल के रूप में मंजूरी दे दी है। कंपनी शेयर बेसिस पर हाउसिंग प्रोजेक्ट प्रारंभ कर करीब 5.25 लाख वर्ग फीट भूमि की बिक्री करेगी।
भूमि अधिग्रहण की खबर शेयर बाजार बंद होने के बाद आयी है, इसलिए खबर की प्रतिक्रिया कल कंपनी के शेयर भाव पर दिखेगी। हालाँकि आज शेयर बाजार में आशियाना हाउसिंग के शेयर भाव में उतार-चढ़ाव का रुख रहा। बीएसई में कंपनी के शेयर भाव 0.18% की गिरावट के साथ 250 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले यह 251.90 रुपये तक चढ़ गया था। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2013)