सुजलॉन समूह (Suzlon Group) ने बॉड के जरिये 64.7 करोड़ डॉलर की राशि एकत्र की है।
सुजलॉन की सब्सीडियरी एई रोटोर होल्डिंग (AE Rotor Holding) के बॉड की परिपक्वता (मैच्योरिटी) अवधि 5 वर्ष तथा कूपन दर 4.97% है। रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moddy's) ने इन बॉड इश्यू को बीएए2 की रेटिंग दी है। ये बॉड सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिड होंगे।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 11:39 बजे 0.37% की बढ़त के साथ यह 13.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2013)