एसईआईएल (SEIL) को आरआईएनएल (RINL) से ठेका मिला

स्टील एक्सचेंज इंडिया (Steel Exchange India) को राष्ट्रीय इस्पात निगम (Rashtriya Ispat Nigam) से एक कन्वर्जन ठेका मिला है। 

कंपनी को यह ठेका राष्ट्रीय इस्पात निगम द्वारा आपूर्ति किये गये बिलेट्स में से टीएमटी बार्स की रोलिंग के लिए मिला है।
इस ठेके के तहत रूपांतरित किये जाने वाले टीएमटी बार्स की मात्रा प्रत्येक माह 10,000 मीटर होगी। इस काम के लिए कंपनी को प्रति टन परिवर्तित उत्पादों के हिसाब से भुगतान किया जायेगा।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 10:52 बजे 0.07% की कमजोरी के साथ 75.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2013)