एलऐंडटी (L&T) ने खरीदी ऑडको इंडिया (Audco India)

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने ऑडको इंडिया (Audco India) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
इस सौदे के पूरा होने के बाद एआईएल (AIL) में एलऐंडटी ने पूर्ण अधिकार प्राप्त कर लिया है। इस सौदे से वैश्विक स्तर पर कंपनी के कारोबार के विकास में मदद मिलेगी। 
कंपनी की यह खबर गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। गुरुवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। यह 2.09% की बढ़त के साथ 1,364.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2013)