बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की बिक्री 10% घटी

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की मार्च 2013 की बिक्री 301,231 रही है।
पिछले वर्ष मार्च 2012 में यह 335,515 रही थी। इस तरह कंपनी की बिक्री में 10% की गिरावट दर्ज हुई है। 
कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री में भी साल-दर-साल 11% की गिरावट हुई है। मार्च 2012 में 300,848 की तुलना में इस बार यह घट कर 267,037 रह गयी है
इस दौरान बजाज ऑटो की व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 1% घट कर 34,194 हो गयी है। इस दौरान कंपनी के वाहन निर्यात में 6% की गिरावट हुई है। मार्च 2012 के 107,691 इकाइयों के मुकाबले इस बार निर्यात 101,374 रहा है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 1,744 रुपये तक नीचे चला गया। सुबह 10:51 बजे 1.95% के नुकसान के साथ यह 1,749 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2013)