वालेचा इंजीनियरिंग (Valecha Engineering) को 195.73 करोड़ रुपये का ठेका

वालेचा इंजीनियरिंग (Valecha Engineering) को सड़क परियोजना का ठेका मिला है।

यह ठेका 195.73 करोड़ रुपये का है, जिसके तहत कंपनी को उत्तर प्रदेश में इटावा-मणिपुरी-कुरावली स्टेट हाईवे की चार लेनों को चौड़ा करने का जिम्मा सौंपा गया है। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 55.30 रुपये तक चढ़ गया। दोपहर 12:40 बजे 3.68% की बढ़त के साथ यह 53.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2013)