किर्लोसकर ब्रदर्स (Kirloskar Brothers) का मिस्र (Egypt) के साथ करार

किर्लोसकर ब्रदर्स (Kirloskar Brothers) ने मिस्र के साथ सहमति (MoU) पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं।

कंपनी ने मिस्र के जल संसाधन व सिंचाई मंत्रालय के मेकेनिकल ऐंड इलेक्ट्रीकल डिपार्टमेंट (MED) के इंजीनियरों और तकनीशियनों के कौशल निर्माण व सुधार के लिए यह समझौता किया है।

इस समझौते के तहत कंपनी मिस्र के इंजीनियर व तकनीशियनों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 2:08 बजे 0.34% की बढ़त के साथ यह 147 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2013)