रैमको सिस्टम्स (Ramco Systems) : दस विमानन समझौते किये

रैमको सिस्टम्स (Ramco Systems) ने कारोबारी साल 2012-13 में 10 विमानन सौदों पर हस्ताक्षर किये हैं।

इन विमानन सौदों में एमिरेट्स (Emirates), गो एयर (GoAir), एयर तहिटी (Air Tahiti), कैरिबियाई एयरलाइंस (Caribbean Airlines), हेवलिफ्ट (Hevilift) आदि एयरलाइंस कंपनियाँ शामिल हैं।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 1:22 बजे 4.59% की गिरावट के साथ 104 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2013)