अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) : कोयला एमडीओ (MDO) संचालन शुरू

अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने भारत में इंटीग्रेटेड कोयला उत्पादन परियोजना का संचालन शुरू किया है। 

इस परियोजना के तहत कंपनी ने छत्तीसगढ़ स्थित पारसा ईस्ट-कांटा बेसिन खदान में इंटीग्रेटेड कोल माइन डेवलेपर के साथ-साथ संचालक (एमडीओ) के तौर पर कार्य करना शुरू कर दिया है।

इन खदानों से उत्पादित कोयले की आपूर्ति राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam) को की जायेगी। 

गौरतलब है कि कंपनी को इस तरह के चार एमडीओ ठेके मिले हैं। 

बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 1:54 बजे 0.21% की कमजोरी के साथ यह 211.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2013)