टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने बीएमडब्लू मोटार्ड (BMW Motard) से मिलाया हाथ

टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने बीएमडब्लू मोटार्ड (BMW Motard) के साथ एक समझौता किया है।
समझौते के तहत दोनों कंपनियाँ संयुक्त रूप से 500 सीसी से कम सेंगमेंट के मोटरसाइकिल श्रृंखला का उत्पादन करेंगी।
कंपनियों ने लंबी अवधि के लिए यह करार किया है, जिसके अंतगर्त उत्पादन कार्य कई चरणों से होकर गुजरेगा।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। यह 9.93% की बढ़त के साथ 39.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2013)