
कंपनी के बोर्ड निदेशकों ने कार्बन ब्लैक कारोबार की बिक्री को मंजरी दे दी है।
कंपनी अपने कार्बन ब्लैक कारोबार को आदित्य बिरला समूह की ही कंपनी एसकेआई कार्बन ब्लैक (SKI Carbon Black) को बेचेगी।
यह सौदा 1451 करोड़ रुपये में होगा।
इस विनिवेश से जुटाये गयी राशि का उपयोग कंपनी अपने ऋण उतारने में करेगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। यह 2.58% के नुकसान के साथ 937.45 रुपये पर बंद होगा। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2013)