एडुकॉम्प सॉल्यूशंस (Educomp Solutions) अपने व्यावसायिक प्रशिक्षण कारोबार से बाहर निकल गयी है।
कंपनी ने इंडियाकैन (Indiacan) में अपनी 50% हिस्सेदारी पियर्सन (Pierson) को बेच दी है।
गौरतलब है कि भारतीय बाजार में व्यावासायिक प्रशिक्षण देने के लिए एडुकॉम्प और पियर्सन ने 2009 में एक संयुक्त उपक्रम (JV) समझौता किया था।
इस संयुक्त उपक्रम के तहत कंपनियों ने इंडियाकैन की स्थापना की थी, जिसमें दोनों कंपनियों की 50%-50% की हिस्सेदारी थी।
कंपनी की यह खबर आज बाजार बंद होने के बाद आयी है, इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर कल बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। बीएसई में आज कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। यह 3.99% के नुकसान के साथ 57.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2013)