सीमेंस (Siemens) को बांग्लादेश से मिला ठेका

सीमेंस (Siemens) को एक नया ठेका मिला है। 
यह ठेका 104.4 करोड़ रुपये का है। 
कंपनी को यह ठेका बांग्लादेश (Bangladesh) के स्टील्स रि-रॉलिंग मिल्स (BSRM) से जीआईएस सब्स्टेशन के निर्माण के लिए दिया गया है।
यह बांग्लादेश का पहला निजी क्षेत्र का सब्स्टेशन होगा। बीएसआरएम इस नये 1 एमटीपीए क्षमता के इस्पात संयंत्र को अबाधित बिजली मुहैया करा कर इस जीआईएस सब्स्टेशन का इस्तेमाल करेगा। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 1:23 बजे 0.52% की बढ़त के साथ यह 474.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2013)