सन फार्मा (Sun Pharma) की दवाओं को मिली अस्थायी मंजूरी

सन फार्मास्युटिकल्स (Sun Pharmaceuticals) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन से अपनी दवा के लिए मंजूरी मिली है।
कंपनी की दो दवाईयों सिटाग्लिप्टिन (Sitagliptin) की 25 एमजी, 50 एमजी और 100 एमजी की दवाईयों और मेटफोर्मिन (Metformin) की 500 एमजी और 1000 एमजी की गोलियों को अस्थायी मंजूरी प्राप्त हुई है।
गौरतलब है सिटाग्लिप्टिन गोलियाँ जैनुविया (Januvia) की जेनेरिक दवा है, जबकि मेटफोर्मिन एचसीआई ग्लूमेत्जा (Glumetza) की जेनेरिक दवा है। इन दवाईयों का उपयोग मधुमेह के मरीजों में ग्लाएसेमिक नियंत्रण के लिए किया जाता है। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बाजार खुलते ही कंपनी का शेयर 879.90 रुपये तक ऊपर रहा, लेकिन इसके बाद इसकी मजबूती में कमी आई। सुबह 10:36 बजे 0.18% की कमजोरी के साथ यह 868.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2013)