वालेचा इंजीनियरिंग (Valecha Engineering) को नया ठेका मिला है।
यह ठेका 316.87 करोड़ रुपये का है।
कंपनी को उत्तर प्रदेश में 114 किमी से लेकर 125.682 किमी के बीच लंबी राफ्ती मेन केनाल तथा वितरण सिस्टम (जमीनी कार्य तथा पक्का काम समेत) के निर्माण का कार्य करना है।
ठेका मिलने की खबर शेयर बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए बाजार की प्रतिक्रिया बुधवार को कंपनी के शेयर पर दिखेगी। हालाँकि
मंगलवार को वालेचा इंजीनियरिंग के शेयर में तेजी का रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर भाव 47 .35 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि इसकी तेजी में कमी आयी। आखिरकार बीएसई में यह 1.63% की बढ़त के साथ यह 46.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2013)