क्रॉम्प्टन ग्रीव्स (Crompton Greaves) को नया ठेका प्राप्त हुआ है।
यह ठेका 6 करोड़ डॉलर का है। कंपनी को यह ठेका इराक के बिजली मंत्रालय से चार उच्च वोल्टेज जीआईएस सब्स्टेशन के निर्माण के लिए दिया गया है।
इस ठेके के तहत कंपनी इन सब्स्टेशन की डिजाइनिंग, निर्माण, डिलीवरी और स्थापना करेगी।
आज बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। यह 2.54% की बढ़त के साथ 90.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2013)