सुवेन लाइफ साइंसेज (Suven Life Sciences) के उत्पादों को मिले पेटेंट

सुवेन लाइफ साइंसेज (Suven Life Sciences) के चार उत्पादों को पेटेंट मिले हैं। 

कंपनी को अपने नये केमिकल इकाईयों (एनसीई) के लिए चीन से दो, मैक्सिको और न्यूजीलैंड से एक-एक पेटेंट प्राप्त हुए हैं।
कंपनी के इन उत्पादों का उपयोग न्यूरोडिजेनरेटिव बीमारियों जैसे कि, अल्जाइमर और सिजफ्रेनिया आदि के इलाज के लिए किया जाता है।
ये पेटेंट 2028 तक मान्य हैं। इन नये पेटेंट के साथ अब तक सुवेन को चीन से कुल दस, मैक्सिकों और न्यूजीलैंड दोनों से चौदह-चौदह  पेटेंट प्राप्त हुए हैं। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 30.40 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 1:09 बजे 1.26% की बढ़त के साथ यह 29.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2013)