दवा निर्माता कंपनी सिप्ला (Cipla) ने भारतीय बाजार में एक नयी दवा पेश की है।
कंपनी ने एटासेप्ट (Etacept) दवा को संयुक्त समझौते के तहत तैयार किया है।
गौरतलब है कि इस दवा के लिए कंपनी ने एक साझेदारी समझौता किया था, जिसके अंतर्गत चीन की कंपनी ग्वाओजियान फार्मास्युटिकल्स (Guojian Pharmaceutical) ने इसका उत्पादन किया है, जबकि सिप्ला इसे देशभर में बेचगी।
इस दवा का इस्तेमाल गठिया रोग के इलाज में किया जाता है।
देश भर में इस दवा की कीमत 6,150 रुपये रखी गयी है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 3 बजे 0.44% की कमजोरी के साथ यह 398.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2013)