ऑर्किड केमिकल्स (Orchid Chemicals) ने अलेकरा थेराप्यूटिक्स (Allecra Therapeutics) से मिलाया हाथ

ऑर्किड केमिकल्स ऐंड फार्मास्युटिकल्स (Orchid chemicals & Pharmaceuticals) ने यूरोपियन कंपनी के साथ एक समझौता किया है।
इस करार के तहत कंपनी ने यूरोप की वेंचर कैपिटल फंडेड कंपनी अलेकरा थेराप्यूटिक्स (Allecra Therapeutics) के साथ मिल कर संक्रमण के इलाज में प्रयोग होने वाली एंटीबायोटिक्स का विकास करेगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 69.70 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 12:36 बजे 2.69% की बढ़त के साथ यह 68.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2013)