कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में टाटा एलेक्सी (Tata Elaxi) का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 8.13 करोड़ रुपये रह गया है।
पिछले साल की समान तिमाही में यह 8.26 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 2% की गिरावट आयी है।
जनवरी-मार्च 2012-13 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 12% बढ़ कर 163 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी अवधि में यह 145 करोड़ रुपये रही थी।
इस दौरान कंपनी की प्रति व्यक्ति आय यानी ईपीस (EPS) 2.65 रुपये से घट कर 2.61 रुपये हो गयी है।
नतीजे की खबर शुक्रवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। गुरुवार को कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। यह 3.13% की बढ़त के साथ 201.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2013)