एसेल प्रोपैक (Essel Propack) : अमेरिकी संयंत्र में आगजनी

एसेल प्रोपैक (Essel Propack) के अमेरिकी उत्पादन संयंत्र में मामूली आग दुर्घटना की खबर है।

हालाँकि दुर्घटना के तुरंत बाद ही इस पर काबू पा लिया गया और संयंत्र का दोबारा संचालन शुरू कर दिया गया है।
इस आगजनी में किसी भी प्रकार के जान व माल की हानि की खबर नहीं है। 
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। गुरुवार को कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। यह 2.53% के नुकसान के साथ 36.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2013)