आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग (IL&FS Engineering) को 71.4 करोड़ रुपये का ठेका

आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग ऐंड कंस्ट्रक्शंस (IL&FS Engineering & Constructions) को संयुक्त अरब अमीरात से एक ठेका मिला है। 

यह ठेका 71.4 करोड़ रुपये का है।
कंपनी को यह ठेका संयुक्त अरब अमीरात से फुजैराह पोर्ट पर तेल पाइपलाईन से संबंधित कार्यों के लिए दिया गया है, जिसके तहत इस पोर्ट पर छह पाइपलाईनों को बिछाया जायेगा। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 46.20 रुपये तक ऊपर चला गया, लेकिन जल्द ही यह लाल निशान पर फिसल गया। सुबह 11:47 बजे 0.11% की कमजोरी के साथ यह 44 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2013)