एनआईआईटी (NIIT) को 185 करोड़ रुपये का ठेका

एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज (NIIT Technologies) को आंध्र प्रदेश सरकार से एक ठेका मिला है। 
यह ठेका 185 करोड़ रुपये का है।
कंपनी को आंध्र प्रदेश के वित्त विभाग से व्यापक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (CFMS) के तहत बहुवर्षीय ठेका मिला है।
इस परियोजना के तहत सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन के सभी कार्यप्रणालियों में सेवा सुधार की एक श्रृंखला शुरू करेगा। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 280 रुपये तक ऊपर चला गया। यह 0.98% की बढ़त के साथ यह 272.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2013)