पेन्नार इंडस्ट्रीज (Pennar Industries) को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से ठेके

पेन्नार इंडस्ट्रीज (Pennar Industries) को कई कंपनियों से ठेके मिले हैं।

ये ठेके कुल 50 करोड़ रुपये के हैं।
कंपनी को भारतीय रेलवे के इंटेग्रल कोच फैक्ट्री से रेलवे कोचों की आपूर्ति के लिए भी ठेका मिला है। वहीं, टेक्समैको (Texmaco), जे कुमार इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स (J Kumar Infra Projects), एएलएफ इंजीनियरिंग (ALF Engineering) और आईवीआरसीएल (IVRCL) से भी ठेके मिले हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनी को मलेशिया की आईजेएम इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर (IJM India Infrastructure) से भी विजयवाड़ा सड़क परियोजना के लिए ठेका दिया गया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख बना हुआ है। दोपहर 2:27 बजे 1.58% के नुकसान के साथ यह 25.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2013)