जेट एयरवेज (Jet Airways) : एतिहाद (Etihad) को बेचेगी हिस्सेदारी

जेट एयरवेज (Jet Airways) ने संयुक्त अरब अमीरात की एयलाइंस कंपनी एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) को अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है।
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में आज यह निर्णय लिया गया। कंपनी 10 रुपये मूल कीमत के 273 लाख शेयरों को एतिहाद को बेचेगी। यह शेयर 754.74 रुपये के भाव से बेचे जायेंगे। इस तरह यह सौदा 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। इस सौदे की मंजूरी अभी सरकार और नियामक से लेनी बाकी है।
हिस्सेदारी बेचने की खबर बुधवार को आयी है। इसलिए इस खबर का असर कल गुरुवार को बाजार खुलने के बाद कंपनी के शेयर भाव पर दिखायी देगा। मंगलवार को कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। यह 4.43% की तेजीके साथ 573.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2013)