महिंद्रा हॉलिडेज (Mahindra Holidays) का मुनाफा घटा, आय बढ़ी

महिंद्रा हॉलिडेज ऐंड रिजॉर्ट्स इंडिया (Mahindra Holidays & Resorts India) का मुनाफा 16% घटा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा 31 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 37 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 7% बढ़ कर 201 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 188 करोड़ रुपये रही थी।
सालाना नतीजों की बात करें तो, कारोबारी साल 2012-13 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 11% घट कर 91 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल 102 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।
इस दौरान कंपनी की कुल आय पिछले साल के 626 के मुकाबले 18% बढ़ कर 739 करोड़ रुपये रही है। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।  इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 257.45 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 11:18 बजे 1.70% के नुकसान के साथ यह 257.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2013)