जेएसपीएल (JSPL) का मुनाफा घटा, शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का निचला स्तर

जनवरी-मार्च 2012-13 तिमाही में जिंदल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel & Power) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 35% की गिरावट दर्ज हुई है। 

इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 760 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 1167 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 
हालाँकि, कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय में मामूली वृद्धि हुई है और यह 3% बढ़ कर 5648 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 5482 करोड़ रुपये रही थी।
सालाना नतीजों की बात करें तो, कारोबारी साल 2012-13 में कंपनी का कंसोलि़डेटेड मुनाफा 27% बढ़ कर 2910 करोड़ रुपये रहा था, जो कि पिछले साल 3965 करोड़ रुपये रहा था। 
इस दौरान कंपनी की कुल आय में भी 9% की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़ कर 19807 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि पिछले साल कंपनी की कुल आय 18209 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 318.50 रुपये तक ऊपर चला गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। सुबह 11:41 बजे 2.20% के नुकसान के साथ यह 321.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2013)