ल्युपिन (Lupin) की दवाओं को मिली मंजूरी

दवा निर्माता कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिली है।
यह मंजूरी कंपनी की सब्सीडियरी ल्युपिन फार्मास्युटिकल्स इंक (Lupin Pharmaceuticals Inc) को दो गर्भनिरोधक गोलियों की बिक्री के लिए दी गयी है। मंजूरी मिलने के बाद पिरमेला 7/7/7 (Pirmella 7/7/7) की 0.5 एमजी और 0.75 एमजी और पिरमेला 1/35 (Pirmella 1/35) की 1एमजी गोलियों को बाजार में उतारा जायेगा।
गौरतलब है कि यह ऑर्थो-नोवम (Ortho-Nivum) की जेनेरिक दवा हैं। इन दवाओं का इस्तेमाल महिलाओं में गर्भावस्था रोकने के लिए किया जाता है। 
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। यह 0.89% की कमजोरी के साथ 684.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2013)