रोल्टा इंडिया (Rolta India) का मुनाफा मामूली बढ़ा

कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में रोल्टा इंडिया (Rolta India) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 73 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछली तिमाही में कंपनी को 70 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 4% की वृद्धि हुई है।
जनवरी-मार्च 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 8% बढ़ कर 570 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि अक्टूबर-दिसंबर 2012 तिमाही में 526 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 1:18 बजे 1.65% की बढ़त के साथ यह 61.60 रुपये  पर है। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2013)