साइरस पी मिस्त्री (Cyrus P Mistry) ने गठित की जीईसी (GEC)

टाटा संस (Tata Sons) ने ग्रुप एजिक्यूटिव काउंसिल (जीईसी) का गठन किया है।
जीईसी की भूमिका टाटा संस के चेयरमैन साइरस पी मिस्त्री (Cyrus P Mistry) को सलाह देने की होगी। अब ग्रुप कॉर्पोरेट सेंटर (जीसीसी) और ग्रुप एजिक्यूटिव ऑफिस (जीईओ) की जिम्मेदारियाँ जीईसी निभायेगा।
जीईसी के अध्यक्ष सायरस पी मिस्त्री होंगे। सायरस मिस्त्री ने जीईसी में एनएस राजन (NS Rajan), डॉ मुकुंद गोविंद राजन (Dr Mukund Govind Rajan) और मधु कनन (Madhu Kannan) में शामिल किया है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2013)