महिंद्रा यूजाइन (Mahindra Ugine) : आंध्र प्रदेश उत्पादन इकाई में करेगी निवेश

महिंद्रा यूजाइन स्टील कंपनी (Mahindra Ugine Steel Company) आंध्र प्रदेश में नयी उत्पादन इकाई की स्थापना करेगी। 

इस उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए कंपनी लगभग 40 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
यह उत्पादन इकाई आंध्र प्रदेश के जहीराबाद में स्थापित की जायेगी।
गौरतलब है कि कंपनी के बोर्ड निदेशकों की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गयी है।
कंपनी की यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। यह 2.50% के नुकसान के साथ 48.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 मई 2013)