अप्रैल 2013 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने घरेलू बाजार में 948 नैनो (Nano) गाड़ियाँ बेची हैं।
अप्रैल 2012 में कंपनी ने 8028 नैनो गाड़ियाँ बेची थी। इस तरह नैनो की बिक्री 88% घटी है।
वहीं, इसी समयावधि में नैनो का उत्पादन पिछले साल के 10015 से घट कर 902 इकाई रह गया है।
अप्रैल 2013 में ही घरेलू बाजार में जेएलआर (JLR) की बिक्री 19% बढ़ कर 215 हो गयी है, जो कि पिछले साल इसी माह में 181 रही थी। इस दौरान जेएलआर गाड़ियों का उत्पादन भी बढ़ कर 174 हो गया है, जो कि अप्रैल 2012 मे 66 रहा था।
कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 3:17 बजे 2.21% की बढ़त के साथ यह 291.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 मई 2013)