कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) : विलय की खबरों का खंडन

कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने बैंक के विलय की खबरों पर स्पष्टीकरण जारी किया है।

कर्नाटक बैंक के गैर कार्यकारी अध्यक्ष श्री अनंतकृष्णा (Shree Ananthakrishna) ने कर्नाटक बैंक के किसी अन्य बैंक में विलय की खबरों का खंडन कर इसे कोरी अफवाह करार दिया है।
गौरतलब है कि कर्नाटक बैंक के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) या किसी अन्य में विलय की खबरें थी।
बीएसई में कर्नाटक बैंक के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 1:39 बजे 0.22% की बढ़त के साथ यह 156.8 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 मई 2013)