रिलायंस फ्रेश (Reliance Fresh) ने भारती रिटेल (Bharti Retail) के कीमतों के दुष्प्रचार संबंधी विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सीडियरी कंपनी रिलायंस फ्रेश ने दिल्ली हाईकोर्ट से भारती रिटेल के उन विज्ञापनों पर रोक लगाने की अपील की है, जिसमें भारती रिटेल ने अपने ईजीडे स्टोर्स पर मिलने वाले उत्पादों को रिलायंस फ्रेश के स्टोर्स पर मिलने वाले उत्पादों की तुलना में सस्ता करार दिया है।
रिलायंस फ्रेश का दावा है कि भारती रिटेल के ये विज्ञापन ग्राहकों को गुमराह करने वाले हैं। कंपनी ने भारती रीटेल से इन दुष्प्रचारों से हुए घाटे की भरपायी करने की भी मांग की है।
गौरतलब है कि हाल ही में दूरसंचार क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारती एयरटेल के साथ अंतरराष्ट्रीय डाटा कनेक्टिविटी के लिए एक समझौता किया था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:58 बजे यह 1.45% के नुकसान के साथ 817.10 रुपये पर है।
भारती एयरटेल के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में यह दोपहर 2:58 बजे 0.43% की बढ़त के साथ 325.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 मई 2013)