
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने केजी-डी 6 (KG D6) क्षेत्र में निवेश की योजना बनायी है।
इस क्षेत्र में घटते गैस उत्पादन को देखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी ब्रिटेन की साझेदार कंपनी बीपी पीएलसी (BP Plc) के साथ मिल कर इस निवेश योजना पर काम करेगी। कंपनी अगले तीन वर्षों में केजी-डी 6 ब्लॉक में प्राकृतिक गैस के अत्यधिक उत्पादन के लिए 5 अरब डॉलर से अधिक का निवेश करेगी। इस निवेश कार्यक्रम के तहत कई परियोजनाओं को शुरू किया जायेगा।
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में गैस उत्पादन प्रतिदिन लगभग 64 एमएमएससीएमडी से घट कर 16 मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर रह गया है।
शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर 1.33% के नुकसान के साथ 818.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 मई 2013)