पुंज लॉयड (Punj Lloyd) को ओएनजीसी (ONGC) से मिला ठेका

पुंज लॉयड (Punj Lloyd) को मुंबई में एक परियोजना का ठेका मिला है। 
कंपनी को 730 करोड़ रुपये का यह ठेका मुंबई में बी-127 कलस्टर पाइपलाइन परियोजना के लिए दिया गया है।
यह ठेका ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (Oil & Natural Gas Corporation) की ओर से दिया गया है, जिसके तहत परियोजना की इंजीनियरिंग, डिजाइनिंग, सर्वेक्षण, फैब्रिकेशन, ले-आउट, परिवहन, स्थापना और कमिशनिंग आदि कार्य शामिल हैं। 
आज बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। यह 0.37% की कमजोरी के साथ 54 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 मई 2013)