ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) की दवाओं को मिली अंतिम मंजूरी

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuicals) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (USFDA) से अपने उत्पादों की बिक्री के लिए मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी की सब्सीडियरी ग्लेनमार्क जेनेरिक्स इंक (Glenmark Generics Inc) को जोल्मिट्रिप्टन (Zolmitriptan) और जोल्मिट्रिप्टन ओडीटी (Zolmitriptan ODT) दोनों की 2.5 और 5 एमजी गोलियों के एएनडीए को अंतिम मंजूरी मिली है। 
जोल्मिट्रिप्टन और जोल्मिट्रिप्टन ओडीटी दवा जोमिग (Zomig) और जोमिग जेडएमटी (Zomig ZMT) की जेनेरिक दवा है, जिनका इस्तेमाल वयस्कों में माइग्रेन के इलाज में किया जाता है। 
कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में यह 2.09% की मजबूती के साथ 559.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 मई 2013)