सिप्ला (Cipla) : सिप्ला मेडप्रो (Cipla Medpro) खरीदेगी

दवा निर्माता कंपनी सिप्ला (Cipla) दक्षिण अफ्रीका की सिप्ला मेडप्रो (Cipla Medpro) कंपनी का पूर्ण अधिग्रहण करेगी। 
दक्षिण अफ्रीका की कंपनी सिप्ला मेडप्रो के शेयरधारकों ने सिप्ला के अधिग्रहण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह सौदा लगभग 488 मिलियन डॉलर के आसपास होगा। 
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर 2012 में सिप्ला ने दक्षिण अफ्रीकी कंपनी सिप्ला मेडप्रो में 51% हिस्सेदारी खरीदने के बाद कंपनी में पूर्ण अधिग्रहण का प्रस्ताव रखा था।
सिप्ला मेडप्रो ने सिप्ला के 10 दक्षिण अफ्रीकी रैंड प्रति शेयर के हिसाब से हिस्सेदारी के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है।
कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में यह सुबह 11:20 बजे 2.39% की मजबूती के साथ 421.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 मई 2013)