लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को अप्रैल और मई 2013 में कई ठेके मिले हैं।
इस दौरान कंपनी को 2542 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त हुए हैं। कंपनी को 1021 करोड़ रुपये के ठेके भारत में रिहायशी टावरों के निर्माण के साथ-साथ सीमेंट संयंत्रों के निर्माण के लिए भी दिये गये हैं।
कोच्ची मेट्रो रेल परियोजना के लिए कंपनी को 866 करोड़ रुपये का और पूर्वी कॉरीडोर पर डबल ट्रैक रेलवे लाइन बिछाने के लिए 315 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है।
कंपनी को 148 करोड़ रुपये का ठेका राजस्थान के सरकारी स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग राज्य के 97 गाँवों में जल आपूर्ति वितरण प्रणाली के लिए दिया है। इसके साथ ही कंपनी को 192 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ठेके भी मिले हैं।
कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में यह दोपहर 1:40 बजे 0.99% की बढ़त के साथ 1,596 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 मई 2013)