टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) के ऑफर फॉर सेल (OFS) प्रस्ताव को रद्द करने का फैसला किया गया है।
टाटा टेलीसर्विसेज की प्रमोटर टाटा संस (Tata Sons) ने कंपनी में 2.72% के विनिवेश के प्रस्ताव को टाल दिया है।
गौरतलब है कि टाटा संस की 17 मई को इस ओएफएस के जरिये कंपनी की 2.72% की हिस्सेदारी बेचने की योजना थी। इसके लिए कुल 51,623,679 शेयरों को 10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचने का ऐलान किया गया था, लेकिन कंपनी ने अब इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया है।
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। यह 8.58% के नुकसान के साथ 8.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 मई 2013)