एबीबी (ABB) ने डीलिस्टिंग की खबरों का खंडन किया है।
कंपनी ने बाजार में फैली डीलिस्टिंग की खबरों पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए इसे अफवाह बताया है।
कंपनी के शेयरधारकों ने आश्ववासन देते हुए अतिरिक्त शेयर खरीदने और डीलिस्टिंग की खबरों को सिरे से खारिज किया है।
कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में यह दोपहर 12:34 बजे 2.39% के नुकसान के साथ 644.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 मई 2013)