वोल्टास (Voltas) का मुनाफा 91% घटा

कारोबारी साल 2013 की चौथी तिमाही में वोल्टास (Voltas) का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 9 करोड़ रुपये रह गया है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 104 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 91% की गिरावट दर्ज हुई है। 
इस दौरान कंपनी की कुल आय 1% बढ़ कर 1597 करोड़ रुपये रही है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 1574 करोड़  रुपये रही थी।
कंपनी के सालाना नतीजों की बात करें तो, कारोबारी साल 2013 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 28% बढ़ कर 208 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल 162 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इसी अवधि में कंपनी की कुल आय पिछले साल के 5186 करोड़ रुपये के मुकाबले 7% बढ़ कर 5531 करोड़ रुपये हो गयी है।
कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बाजार खुलते ही बीएसई में कंपनी का शेयर 89.10 रुपये तक नीचे चला गया। यह सुबह 10:47 बजे 2.54% के नुकसान के साथ 90.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 मई 2013)