वालेचा इंजीनियरिंग (Valecha Engineering) को नयी परियोजनाओं के लिए ठेके मिले हैं।
ये ठेके 118.90 करोड़ रुपये के हैं।
कंपनी को 64.30 करोड़ रुपये का ठेका जम्मू में बिक्रम चौक फ्लाईओवर के निर्माण के लिए दिया गया है। कंपनी को झारखंड से भी 54.60 करोड़ रुपये का ठेका सुरंग निर्माण के लिए दिया गया है।
कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में यह दोपहर 0.21% की कमजोरी के साथ 47.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 मई 2013)