जीई शिपिंग (GE Shipping) : टैंकर खरीदने के लिए करार

ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग (Great Eastern Shipping) ने नया प्रॉडक्ट टैंकर खरीदने के लिए करार किया है।
कंपनी मध्यम रेंज के 47,000 डीडब्लूटी क्षमता से लैस प्रॉडक्ट टैंकर को खरीदेगी। 
इस जलपोत के कंपनी के जहाजी बेड़े में वित्तीय वर्ष 2014 की दूसरी तिमाही तक शामिल किये जाने की उम्मीद है। 
वर्तमान में कंपनी के बेड़े में 31 पोत हैं, जिनमें 22 टैंकर्स और 09 ड्राई बल्क जहाज शामिल हैं।
कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में यह दोपहर 12:33 बजे 0.62% की बढ़त के साथ 242.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 मई 2013)